Chhattisgarh

जनता कांग्रेस ने धान चोरी घोटाले में कार्रवाई की मांग की, अधिकारी निलंबित

Share

कबीरधाम जिले के संग्रहण केंद्रों में रखे 7 करोड़ रुपए के धान के गायब होने की खबरों के बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ – जोगी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम शुरू की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी बाजार चारभाठा धान संग्रहण केंद्र पहुंचे और चूहों की तलाश की, लेकिन कोई चूहा नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि असली चूहे तो सरकार में बैठे हैं। कवर्धा जिले के दो संग्रहण केंद्रों (चारभाठा और बघर्रा) से करीब 26,000 क्विंटल धान की कमी पाई गई, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए है। जिला विपणन अधिकारी ने दावा किया कि धान खुले में रखने के कारण मौसम, चूहे, दीमक और कीटों से खराब हुआ। जनता कांग्रेस ने सरकार और प्रशासन पर निशाना साधते हुए ‘चूहा पकड़ो अभियान’ चलाया और जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान की मांग की। इसके बाद जिला प्रशासन ने संग्रहण केंद्र प्रभारी प्रितेश पांडेय को निलंबित कर दिया और जिला विपणन अधिकारी अभिषेक मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button