ChhattisgarhRegion

साइंस कॉलेज में कल जनादेश परब, यातायात पुलिस ने जारी किया रोड मैप

Share


रायपुर। साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में शुक्रवार को राज्य सरकार के द्वारा जनादेश परब का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ ही छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से भाजपा कार्यकर्ताओं शामिल होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिकों के सुगम सुरक्षित आवागमन के लिए यातायात पुलिस ने निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था की मेप गुरुवार को जारी किया।
जारी मैप के अनुसार बिलासपुर संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्य गण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से सिलतरा नया बाईपास रोड से टाटीबंध चौक से होकर जीई रोड से सीधे एनआईटी ग्राउंड पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
दुर्ग संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर टाटीबंध चौक से जीई रोड होकर बस डिपो पार्किंग आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
बस्तर संभाग, धमतरी व अभनपुर से आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 01 से होकर होकर भाटागांव चौक कुशालपुर चौक, रायपुरा अंडर ब्रिज से लाखे नगर चौक, आश्रम तिराहा, डगनिया रोड से सीएसईबी मैदान पार्किंग एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे
महासमुंद, बलोदा बाजार व आरंग की ओर से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर तेलीबांधा चौक,, शास्त्री चौक, जयस्तम्भ चौक, आमापारा, आश्रम तिराहा होकर डगनिया रोड से सीएसईबी मैदान एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।
कार पास धारी वाहन मार्ग एवं पार्किंग-एमआईपी (एमआईपी) पास धारी वाहन रिंग रोड नंबर 1 से रायपुरा चौक ओवर ब्रिज से यू टर्न होकर ठाकुर बार टर्निंग से गोल चौक रोहनीपुरम हॉस्टल चौक से साइंस कॉलेज मेदन में प्रवेश कर आडिटोरियम के सामने हैलीपैड पार्किंग स्थल में वहाँ पार्क कर सकेंगे।
वीआइपी पास धारी वाहन (मंच के सामने बैठक व्यवस्था) यूनिवर्सिटी गेट से प्रवेश कर यूनिवर्सिटी के अंदर मैदान में वाहन प्रवेश कर सकेंगे।
शासकीय अधिकारी / कर्मचारी एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का वाहन साइंस कॉलेज ग्राउंड स्थित हॉस्टल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे। जनादेश परब कार्यक्रम के दौरान रायपुर शहर से जीई रोड होकर दुर्ग-भिलाई जाने वाले वाहन चालक आमापारा चौंक से लाखेनगर चौंक, सुंदरनगर से रिंग रोड नंबर 1 से होकर आवागमन कर सकते हैं। इसी प्रकार दुर्ग-भिलाई की ओर से रायपुर शहर आने वाले वाहन चालक टाटीबंध चौक से महोबा बाज़ार चौंक से कोटा रोड से समता कालोनी होकर आवागमन कर सकते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button