जैन संवेदना ट्रस्ट ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र – जैन साधुओं पर हमले के कारणों का खुलासा करें

00 जनमानस समझे जैन साधु साध्वियों के पास धन संपत्ति नही होती
रायपुर। मध्यप्रदेश के सिंगोली के कछाला में पूज्य बलभद्र मुनि जी , मुनीन्द्र मुनि जी व शैलेष मुनि जी जैन साधुओं पर असामाजिक तत्वों द्वारा प्राणघातक हमले की जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने कड़े शब्दों में निंदा की है । महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने आगे कहा कि सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नही है । जनमानस को समझना चाहिए कि जैन साधु साध्वी संसार की भौतिकता धन संपत्ति को त्याग कर दीक्षा ग्रहण करते हैं । पूरे देश में पदयात्रा करते हैं वाहनों का उपयोग नही करते हैं ।
जैन संवेदना ट्रस्ट ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग की है कि प्राणघातक हमले की तह तक जांच होनी चाहिए । धन संपत्ति के लिए जैन साधुओं पर हमले की बात गले नही उतरती है । सम्पूर्ण तहकीकात कर सभी गिरफ्तार लोगों पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए । कोचर व चोपड़ा ने कहा कि जैन साधु साध्वियों की पदयात्रा के समय श्रावक श्राविकाओं को साथ रहना चाहिए । ज्यादातर पदयात्रा में जैन विहार ग्रुप के लोग साथ रहते हैं लेकिन हमें सम्बंधित थाने में हमेशा सूचित करना चाहिए । जिससे प्रशासन जैन साधु साध्वियों के पदयात्रा को सुगम व सुरक्षित रखने में सहयोगी बन सके ।
