ChhattisgarhRegion

जैन संवेदना ट्रस्ट ने इस वर्ष 1100 बुजुर्गों को बांटे श्रवण यन्त्र

Share

रायपुर। बुजुर्गों में कम सुनाई देने की समस्या ज्यादा है । जीवन भर सुनने के बाद उम्रदराज होने पर नही सुनाई देने से जीवन नीरस हो जाता है , बुजुर्गों को कान की मशीन देकर जैन संवेदना ट्रस्ट उनमें जीवन जीने की नई उमंग भर देता है । जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि वर्ष 2025 में 1100 बुजुर्गों को श्रवण यन्त्र का वितरण किया गया । कोचर व चोपड़ा ने आगे बताया कि कुछ बच्चों को जन्म से सुनाई नही देता है ऐसे बच्चे बोलना भी आरम्भ नही कर पाते । 5 वर्ष से बड़े बच्चों को भी विशेष प्रकार के श्रवण यन्त्र दिए गए हैं जिससे वे पहली बार सुन सके व माँ शब्द का उच्चारण किया यह बड़ा भावुक पल था।
कोरोनाकाल के बाद से अचानक बी पी बढऩे व हार्ट फेल्योर होने की घटनाओं में वृद्धि हुई है । घर में घबराहट बैचेनी होने पर क्या करें समझ नही आता है , डॉक्टरों ने सलाह लेने पर बताया कि तुरंत बी पी चैक कर आवश्यक मेडिसिन लेने से जीवन रक्षा हो सकती है । जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा उपरोक्त बातों को ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य सजग प्रहरी योजना अंतर्गत इस वर्ष 800 साधर्मिक परिवारों को बी पी शुगर इक्यूपमेंट वितरण किया गया । जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि विगत 15 वर्षों से सेवा अभियान चलाया जा रहा है इस सप्ताह भी साधर्मिक भाइयों के अलावा कुछ सर्व समाज के जरूरतमंद लोगों को बी पी शुगर मशीन व श्रवण यन्त्र वितरित की गई है । जिन बच्चों बुजुर्गों को कम सुनाई देता है वे आडिय़ोमैट्री जांच करवा कर महेन्द्र कोचर 9301056004 व विजय चोपड़ा 9301739494 की सम्पर्क कर सकते हैं ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button