ChhattisgarhRegion

मध्यप्रदेश में प्राणघातक हमलावरों को जैन मुनियों ने किया क्षमादान

Share


रायपुर। श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महेन्द्र कोचर ने जैन मुनियों बलभद्र मुनि जी , मुनीन्द्र मुनि जी शैलेष मुनि जी द्वारा प्राणघातक हमलावरों को क्षमा किये जाने की भूरि भूरि अनुमोदना की है । जैन धर्म में साधु जीवन में अनेक उपसर्ग आते हैं । मुनि भगवंत इन उपसर्गो को सम भाव से सहन करते हैं । यही जैन धर्म की महानता है । बैद व कोचर ने आगे कहा लेकिन हम श्रावकों का कर्तव्य है कि गुरुभगवंतों के संयम जीवन की देखभाल करें हमें उसमें जागरूक रहने की आवश्यकता है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button