International

जेल में बंद इमरान खान का बड़ा आरोप, कहा – पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत कर रहा है हत्याएं

Share

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का भारत को लेकर बड़ा बयान सामने आ रहा है. पाकिस्तान की जेल में बंद इमरान खान ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत पाकिस्तान के अंदर हत्याएं कर रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इमरान खान ने भारत के खिलाफ ये आरोप लगाया है. वह इससे पहले जनवरी में भी इस तरह का आरोप लगा चुके हैं और कह चुके हैं कि भारत ने उनकी धरती पर हत्याएं की है. तो वहीं ताजा बयान में उन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत से सटी सीमाओं पर गंभीर सुरक्षा स्थिति के बारे में भी चेताया है. तो इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तानी सेना पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सेना उनको मरवा देना चाहती है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भ्रष्टाचार के आरोपों में रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद इमरान खान ने ब्रिटेन के अखबार ‘डेली टेलीग्राफ’ में एक कॉलम लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान उस दिशा में आगे बढ़ रहा है जो 1971 में उसके विभाजन की वजह बना था. उस समय पूर्वी पाकिस्तान खोना पड़ा, जो अब बांग्लादेश बन चुका है. इसी के साथ ही इमरान खान ने देश के हालातों के लिए पाकिस्तानी सेना को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने सेना पर खुद की हत्या के प्रयास का आरोप भी लगाया है.

पाकिस्तान की जेल में बंद देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी स्थिति के लिए पाकिस्तानी सेना को आरोपी बताया है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि अब केवल उनकी ‘हत्या’ करना बाकी रह गया है. इमरान खान ने ये पाकिस्तान को लेकर ये भी कहा है कि “सैन्य प्रतिष्ठान ने मेरे खिलाफ वह सब कुछ किया जो वे कर सकते थे. अब उनके लिए बस मेरी हत्या करना ही बाकी रह गया है. मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि अगर मुझे या मेरी पत्नी (बुशरा बीबी) को कुछ भी हुआ तो जनरल असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे, लेकिन मैं डरता नहीं हूं क्योंकि मेरा विश्वास मजबूत है. मैं गुलामी से ज्यादा मौत पसंद करूंगा.” गौरतलब है कि इमरान खान ने जेल से एक चिट्ठी लिखकर देश की सियासत में भूचाल खड़ा कर दिया है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button