Uncategorized

जय व्यापार पैनल का प्रचार पूरे छत्तीसगढ़ में जोर पकड़ा

Share


रायपुर। जय व्यापार पैनल से जितेन्द्र दोशी , विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर जय व्यापार पैनल पूरी सक्रियता के साथ पूरे प्रदेश में जनसंपर्क अभियान में जुटा हुआ है और एकतरफा मिल रहे समर्थन से खासे उत्साहित भी हैं।
जय व्यापार पैनल के इकाई के प्रभारी द्वय महेश जेठानी, अवनीत सिंह के साथ नरेश माखीजा, विजय शादीजा एवं टीम के साथ आज कोरबा के सदस्यों से मुलाकात की। चर्चाओं के साथ-साथ भविष्य में व्यापार को और कैसे नई उंचाई पर ले जाने हेतु अपने विचारो की प्रस्तुति दी। साथ ही साथ आनें वाले चुनाव में जय व्यापार पैनल को पुन: पूर्ण बहुमत प्रदान करनें हेतु निवेदन किया । सम्पर्क यात्रा के दौरान प्रत्येक इकाई द्वारा हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया है। जनसम्पर्क के दौरान मिल रहे आत्मीयता एवं सम्मान से पूरी टीम अभिभूत है। पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि ऐतिहासिक जीत होने वाली है।
कोरबा जय व्यापार पैनल के पदाधिकारी रामसेवक अग्रवाल, परसराम रामानी, जयंत कुमार अग्रवाल, रवि लालवानी, प्रभु अग्रवाल, रोहित असरानी , विशाल सचदेव, राजकुमार गंगवानी, कवर राम मनवानी, नरेश संतानी, कन्हैया लाल कलवानी, टेकचंद रामानी , संभाग चंद मनवानी, संतोष वाधवानी, मनोज जेठानी, नीरज असरानी शामिल रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button