ChhattisgarhRegion
जय व्यापार पैनल ने मनमोहन अग्रवाल को मुख्य चुनाव संचालक बनाया

0- कैलाश खेमानी, विनय बजाज, दुग्गड़ व मिश्रा बने चुनाव सह संचालक
रायपुर। जय व्यापार पैनल की ओर से श्री जितेन्द्र दोशी एवं श्री विक्रम सिंहदेव ने बताया कि छत्तीसगढ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इण्ड़स्ट्रीज 2025 के चुनाव हेतु जय व्यापार पैनल ने मुख्य चुनाव संचालक श्री मनमोहन अग्रवाल को नियुक्त किया है। साथ ही श्री नरेन्द्र दुग्गड ,श्री गार्गीशंकर मिश्रा, कैलाश खेमानी,विनय बजाज को चुनाव सह संचालक बनाया गया है। जय व्यापार पैनल ने मुख्य चुनाव अधिकारी श्री शिवराज भंसाली को पत्र जारी कर इसकी जानकारी दे दी है।
