बस्तर में लाल सलाम नहीं जय श्रीराम गूंजेगा : गृहमंत्री विजय शर्मा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के सदस्यों ने आज ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से छत्तीसगढ़ में बढ़ रही नक्सली घटनाओं का मामला उठाया। विपक्ष के विधायक द्वारकाधीश अनिला भेड़िया ने गृह मंत्री से पूछा कि पिछले दो महीना में नक्सली घटनाएं क्यों बढ़ रही है? इस दौरान कितनी घटनाएं हुई है कितने जवान शहीद हुए हैं कितने घायल हुए हैं।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि दो माह में 19 घटनाएं घटी है जिसमें चार जवान शहीद हुए हैं चार सिविलियन मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सली घटनाएं क्यों बढ़ रही है इसे समझना होगा। इस 2 महीने में हमने बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में 27 मोबाइल टावर लगाए, 35 किलोमीटर की सड़क बनाई है, 10 नए कैंप शुरू किए गए हैं, नाइट लैंडिंग की व्यवस्था की गई है,
गृह मंत्री ने दावा किया कि कुछ दिनों में बस्तर से लाल सलाम नहीं होगा, जय श्रीराम गूंजेगा। कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने कहा कि आपका इंटेलिजेंस फेल है इसकी घटनाएं बढ़ रही है ।