जय प्रकाश ने सम्हाला एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार
बिलासपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल), नागपुर के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी को दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में कोयला मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया है। वे नियमित सीएमडी की नियुक्ति तक इस पद का दायित्व संभालेंगे। जेपी द्विवेदी ने शनिवार को बिलासपुर मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया, जहां निदेशक मंडल, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) और विभागाध्यक्षों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सुरक्षा टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद, उन्होंने क्षेत्रीय महाप्रबंधकों (एरिया जनरल मैनेजर्स) और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की।
जेपी द्विवेदी वर्तमान में डब्ल्यूसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे डब्ल्यूसीएल में निदेशक (तकनीकी) के पद पर रह चुके हैं और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के बोर्ड में भारत सरकार के नामित निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके पास कोयला खनन उद्योग में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है, जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में मेगा लेवल ओपनकास्ट और भूमिगत खदानों के संचालन का गहन कार्यानुभव शामिल है। उन्होंने आईआईटी-बीएचयू, वाराणसी से खनन अभियांत्रिकी (माइनिंग इंजीनियरिंग) में स्नातक किया और 1986 में कोल इंडिया लिमिटेड में एक खनन अभियंता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।
उन्होंने एसईसीएल में 28 वर्ष, ईसीएल में 4 वर्ष और एनसीएल में 3 वर्ष तक विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। इसके अलावा, उन्होंने 1999 में मार्केटिंग मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा भी पूरा किया। जेपी द्विवेदी ने रूस, चीन, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका और कनाडा में आयोजित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है। उन्होंने ईसीएल की झांझरा भूमिगत खदानों में कंटीन्यूअस माइनर्स (सीएम) तकनीक की शुरुआत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके योगदान को विभिन्न मंचों पर सराहा गया है और उन्हें इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर पुरस्कार’ तथा कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र महाप्रबंधक: व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है।