किराये पर लेकर महंगे वाहनों को बेचने वाला जगमोहन गिरफ्तार
रायपुर। महंगे वाहनों को किराये पर लेकर दूसरे को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले जगमोहन सिंह मशराम को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने के साथ ही 23 चारपहिया वाहनों को भी जप्त किया जिसकी कीमती 2.02 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जगमोहन सिंह मशराम ने त्रिलोक साहू और अन्य पीडि़तों से वाहनों को किराये पर लिया था, लेकिन किराया नहीं दे रहा और वाहनों को बेचने या गिरवी रखने का करने लगा। पीडि़तों ने किराया मांगना शुरू किया तो आरोपी ने उन्हें टाल-मटोल करने लगा इससे उन्हें शक हुआ कि वह कहीं धोखाधड़ी के शिकार तो नहीं हो रहे है। सभी पीडि़तों ने आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने अपराध क्रमांक 637/2024 के तहत धोखाधड़ी और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया और उसके निशानदेही पर पुलिस ने 23 वाहनों को जप्त किया जिसकी कीमत लगभग 2.02 करोड़ रुपये बताई जा रही है।