छत्तीसगढ़ की आतिथ्य संस्कृति के सच्चे ब्रांड एंबेसडर — जगजीत सिंह खनूजा
रायपुर। NEWS 24 MP-CG और के सलाहकार संपादक संदीप अखिल को दिए विशेष साक्षात्कार में Babylon Group of Hotels के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर जगजीत सिंह खनूजा ने अपने संघर्ष, जीवन दर्शन और विज़न को साझा करते हुए कहा कि “सफलता का पैमाना धन नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है।” सूरजपुर के साधारण परिवेश से निकलकर उन्होंने 1998 में बेबीलोन ग्रुप की स्थापना की और रायपुर को विश्वस्तरीय हॉस्पिटैलिटी से जोड़ दिया। Babylon International और Babylon Inn ने मध्य भारत के पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को नई पहचान दी, वहीं आने वाले वर्षों में 7-स्टार Babylon Resort इस विकास को एक नई ऊँचाई देगा। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों और उद्योग जगत की हस्तियों की मेजबानी कर चुका यह समूह आज गुणवत्ता, विश्वास और सेवा भाव का प्रतीक बन चुका है। खनूजा का मानना है कि छत्तीसगढ़ केवल औद्योगिक राज्य नहीं, बल्कि पर्यटन और आधुनिक आतिथ्य का केंद्र बन सकता है। सामाजिक दायित्वों, मानवता और कर्मचारियों को परिवार की तरह देखने की सोच उन्हें एक प्रेरणादायी उद्यमी बनाती है। उनकी यात्रा यह साबित करती है कि दृढ़ निश्चय, मेहनत और सेवा भाव के साथ व्यक्ति ही नहीं, पूरा प्रदेश नई पहचान पा सकता है।



