Chhattisgarh

जगदलपुर आवारा पशुओं के मालिकों के खिलाफ FIR और जुर्माना

Share

जगदलपुर नगर निगम ने आवारा और घुमंतू पशुओं से सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब पशुओं को बार-बार सड़क से हटाने के बावजूद यदि मालिक उन्हें नियंत्रित नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। यह सख्ती नगर निगम क्षेत्र और राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी लागू होगी। महापौर संजय पांडे ने बताया कि आवारा पशुओं की पहचान कर उन्हें गौशालाओं में पुनर्वास किया जाएगा और मालिकों के खिलाफ जुर्माने और दुर्घटना होने पर FIR की कार्रवाई होगी। इसके साथ ही नगर निगम ने गौशालाओं के सुदृढ़ीकरण का काम शुरू कर दिया है और नागरिकों से अपने पालतू पशुओं को सड़क पर न छोड़ने की अपील की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button