मां भवानी मंदिर में कथा व्यास पीठ पर विराजमान हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य

मां भवानी मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित मानस मंदिर में आज द्वितीय दिवस की कथा संध्या पर व्यास पीठ पर विराजमान अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु पूज्य स्वामी श्री राम भद्राचार्य जी महाराज जी ने अपनी दैनंदिनी सेवा करते हुए मानस मंदिर के गर्भ गृह जहां मां कौशल्या के अंक में विराजमान शिशु राघव को अपने हृदय चक्षु से निहारते हुए अपने दो लाख राम नाम के जप को पूर्ण किए और बड़ी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने शिव जी के विवाह एवं शिव चरित्र पर बड़ी विद्वता पूर्ण व्याख्यान देते हुए यह कौशल्या मां को स्मरण करते हुए यह संदेश दिया कि मानो कौशल्या मैया गुरुजी से कह रही थी कि मैं शिशु राघव जो मेरी गोद में विराजमान है उसे लेकर मैं कैसे कथा में कैसे उपस्थित होऊं अतः गुरुजी ने अग्रिम शारदीय नौ रात्रि पर मंच से सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कह रहे थे महारानी मै मानस मंदिर के भीतर में आपको श्री राम श्रवण कराऊंगा यह सुनकर समस्त श्रोता समाज गदगद हो गए।
