Madhya Pradesh
उत्तर प्रदेश से भागे प्रेमी जोड़े को जबलपुर पुलिस ने हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश से भागकर मध्य प्रदेश पहुंचे एक प्रेमी जोड़े को जबलपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मुजफ्फरनगर का मुस्लिम युवक और मेरठ की हिंदू युवती प्रेम विवाह के इरादे से जबलपुर आए थे और कोर्ट में शादी करने की तैयारी कर रहे थे। दोनों ने इंस्टाग्राम के माध्यम से वकील से कानूनी परामर्श भी लिया था। जबलपुर जिला न्यायालय में शादी संबंधी सलाह लेने के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर ओमती थाना पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। युवक और युवती के खिलाफ मुजफ्फरनगर थाने में मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी जोड़े को सुरक्षित स्थान पर रखा है और मामले की जांच जारी है।







