Madhya Pradesh
युवती से मारपीट का वीडियो वायरल जबलपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक बार फिर लेडी गैंग का आतंक सामने आया है। गौरीघाट थाना क्षेत्र की घटना में तीन लड़कियों ने एक युवती का अपहरण कर उसकी बेहरमी से मारपीट की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित युवती ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो नाबालिग हैं। टीआई सुभाष चंद्र बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।







