Madhya PradeshUncategorized
बदमाश बेखौफ : देर रात घर और दुकान पर लगातार फेंकते रहे बम

मध्यप्रदेश में गुंडा-बदमाशों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद जबलपुर में बदमाश बेखौफ नजर आए। घमापुर थाना इलाके में बदमाश ऋषभ वर्मा, सामंत ठाकुर और अवी ने देर रात घर और दुकान पर लगातार बम फेंके। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बमबाजी में घर और दुकान तहस-नहस हो गए, और एक बच्ची भी घायल हुई। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। आरोप है कि कांग्रेस पार्षद जितेंद्र उर्फ जीत्तू ठाकुर और उसके लोगों ने यह वारदात अंजाम दी। शिकायत मिलने के बावजूद अब तक पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।







