जबलपुर ITI: छात्र को टीचर की गाली-धमकी का ऑडियो वायरल

जबलपुर के शासकीय आदर्श आईटीआई माढ़ोताल में एक टीचर द्वारा छात्र के साथ की गई अभद्र बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। जानकारी के अनुसार मैकेनिकल ट्रेड के टीचर अजीत वर्मा ने क्लास न अटेंड करने पर छात्र को फोन कर न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उसे “जूता-जूता मारने” की धमकी भी दी। छात्र ने कई बार “सॉरी” कहा, बावजूद इसके टीचर लगातार अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते रहे। छात्र का कहना है कि क्लास में कोई बच्चा नहीं था, इसलिए वह घर चला गया था, लेकिन टीचर इस बात पर बुरी तरह भड़क गए।
वायरल ऑडियो में टीचर द्वारा बार-बार छात्र को डराने, धमकाने और अपमानित करने की बातें साफ सुनी जा सकती हैं। ऑडियो सामने आने के बाद NSUI ने टीचर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। NSUI ने कहा कि शिक्षा संस्थानों में इस तरह की बदजुबानी और डराने-धमकाने की मानसिकता अस्वीकार्य है।
गौर करने वाली बात है कि कुछ दिन पहले ही रतलाम में भी एक छात्र को टीचर द्वारा धमकाए जाने के बाद उसने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिससे छात्रों पर बढ़ रहे दबाव और शिक्षकों के अनुचित व्यवहार पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।






