अवैध माइनिंग पर जबलपुर में बड़ा कार्रवाई, माफिया को भारी जुर्माना

मध्यप्रदेश के जबलपुर में माइनिंग के अवैध परिवहन की जांच के दौरान सरकारी अमले पर हुए हमले के मामले में माइनिंग माफिया पर 3 करोड़ 24 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है। खनिज और माइनिंग विभाग की संयुक्त जांच में यह खुलासा हुआ कि घाघरा क्षेत्र में अलॉट की गई जमीन के अलावा अन्य खसरा नंबर 64/1, 64/2 और 65 में भी अवैध रूप से गिट्टी और एम-सैंड का स्टॉक किया जा रहा था। निर्माण कार्य में लगी ISC कंपनी को खसरा नंबर 112 की जमीन पर माइनिंग की मंजूरी थी, लेकिन कंपनी ने खसरा नंबर 110, 111, 113 और 117 पर भी खुदाई की। मामला 9 जनवरी का है जब माइनिंग माफिया रोहित जैन ने मानेगांव क्षेत्र में सरकारी अमले का घेराव किया, हाइवा से कुचलने की कोशिश की और बीच सड़क पर गाली-गलौज करते हुए अधिकारियों को धमकाया। इसी दौरान माइनिंग विभाग के लोग एम-सैंड और गिट्टी से लदी हाइवा जब्त कर रहे थे।







