फैशन शो में आपका लुक नहीं, बल्कि आपका आत्मविश्वास आपको चमकाता है – अम्बिका

रायपुर। पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय में आयोजित फैशन शो ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम न सिर्फ छात्रों की प्रतिभा को निखारने का मंच बना, बल्कि यहां मौजूद जजों और अतिथियों ने भी इसे यादगार बना दिया। फैशन शो में मशहूर छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता लवनीत सिंह और मिसेज छत्तीसगढ़ की विनर अम्बिका मिश्रा ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज सेविका और छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज की सक्रिय सदस्य रितु अग्रवाल रहीं। उन्होंने छात्रों के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना की।
महाविद्यालय के डायरेक्टर वीके अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “डिग्री आपको सफलता की सीढ़ी तक ले जा सकती है, लेकिन असली सफलता तब मिलती है जब आप हमेशा कुछ नया सीखने और बनाने की ललक रखते हैं।” महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ अमित अग्रवाल ने कहा बहुत कम समय में छात्रों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यूलेन्द्र कुमार राजपूत ने कहा कि निर्णायकों द्वारा पूछे गए सवाल का बहुत ही अच्छा उत्तर दिया जो काबिले तारीफ है।
निर्णायक लवनीत सिन्हा ने छात्रों को फिट और स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा, “सही डाइट लेना, खूब पानी पीना और रात में 7-8 घंटे की गहरी नींद लेना, ये तीन चीजें आपको हमेशा एनर्जेटिक रखेंगी। वहीं निर्णायक अम्बिका मिश्रा ने फैशन के मंच पर आत्मविश्वास को सबसे बड़ा गहना बताया। उन्होंने कहा, “फैशन शो में आपका लुक नहीं, बल्कि आपका आत्मविश्वास आपको चमकाता है। इसलिए, मुस्कुराएं, दर्शकों से नजरें मिलाएं और अपनी अदा से सबका दिल जीतें।”
पारंपरिक राउंड में छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति की झलक पेश करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे युवाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आकांक्षा दुबे ने बखूबी किया।
कार्यक्रम प्रभारी प्रो दीपिका अवधिया और प्रो रितुलता तारक ने बताया कि फैशन शो में कुणाल और स्नेहिल विजेता घोषित किया गया, जबकि प्रियांशु और फातिमा रनर-अप रहे। यह कार्यक्रम न सिर्फ फैशन का जश्न था, बल्कि युवाओं के सपनों और उनकी मेहनत की एक झलक भी थी। छात्रों ने जिस तरह से अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया, वह सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।
