ChhattisgarhLife StyleMiscellaneous

ITM ने दो नए बीबीए प्रोग्राम्स और 2025 एडमिशन ब्रोशर का किया शुभारंभ

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आईटीएम यूनिवर्सिटी ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए अपने नवीनतम शैक्षणिक कार्यक्रमों का अनावरण किया है । इस अवसर पर विश्वविद्यालय दो अत्याधुनिक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स बीबीए इन सप्लाई चेन एंड लॉजिस्टिक्स और बीबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस की औपचारिक शुरुआत करेगा।

इन कार्यक्रमों के साथ-साथ, विश्वविद्यालय 2025 एडमिशन ब्रोशर भी जारी करेगा, जिसमें करियर के लिए निर्णायक अवसरों, मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही नई शैक्षणिक साझेदारियों को दर्शाया गया है, जो आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर को मध्य भारत में उच्च शिक्षा का एक अग्रणी केंद्र बनाती हैं।

शुभारंभ से पूर्व, सुश्री लक्ष्मी मूर्ति, प्रो-वाइस चांसलर, आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर ने कहा “हमें इन नए युग के बीबीए प्रोग्राम्स की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है, जो उभरती हुई इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुरूप हैं। हमारा उ‌द्देश्य ऐसे ग्रेजुएट्स तैयार करना है जो न केवल अकादमिक रूप से सक्षम हों, बल्कि व्यावहारिक जान और वैश्विक दृष्टिकोण से भी संपन्न हों।”

ये नए बीबीए प्रोग्राम्स विशेषीकृत और भविष्य-केंद्रित शिक्षा प्रदान करने के उ‌द्देश्य से तैयार किए गए हैं।

बीबीए इन सप्लाई चेन एंड लॉजिस्टिक्स छात्रों को वैश्विक लॉजिस्टिक्स नेटवर्क, वेयरहाउसिंग और संचालन को डिजिटल टूल्स और वास्तविक केस स्टडीज़ के माध्यम से प्रबंधित करना सिखाएगा।

बीबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस आधुनिक बैंकिंग प्रणालियों, वित्तीय विश्लेषण, फिनटेक और निवेश रणनीतियों में गहराई से प्रशिक्षण देगा, जिससे छात्र भारत के तेजी से बढ़ते वित्तीय क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभा सकें। मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड, जिसमें छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रमुख कंपनियों में स्थान मिला है।

  • छत्तीसगढ़ की अग्रणी उभरती यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता, जिसकी विशेषता है अकादमिक उत्कृष्टता और इंडस्ट्री-फोकस्ड पाठ्यक्रम ।
  • होटल मैनेजमेंट में अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप के रोमांचक अवसर, जिनके माध्यम से छात्रों को America, Singapore, UK, UAE, Mauritius and New Zealand जैसे देशों में वैश्विक हॉस्पिटैलिटी अनुभव प्राप्त होता है।

इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों, विश्ववि‌द्यालय प्रशासन, शैक्षणिक विशेषज्ञों और कॉर्परिट मेहमानों की उपस्थिति रहेगी। यह आयोजन भारत में परिवर्तनकारी शिक्षा के प्रति आईटीएम रायपुर की दृष्टि को साझा करने का एक सार्थक अवसर है।प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मोहन गौडा भी मौजूद रहे ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button