ChhattisgarhPoliticsRegion
संविधान का सम्मान व पालन करना हम सब का कर्तव्य – जम्वाल

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज, प्रदेश सह-कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी एवं प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने संविधान की प्रति भेंट की। इस दौरान श्री जम्वाल जी ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का उत्कृष्ट संविधान है। इसकी प्रति को कार्यालय स्थित नानाजी देशमुख ग्रंथालय में रखें ताकि सभी कार्यकर्ता इसका पठन करें। उन्होने कहा कि संविधान का सम्मान व पालन करना हम सब का कर्तव्य है।







