ChhattisgarhCrimeRegion

हजारों निर्दोष की हत्या करवाने वाले बसव राजू का संदेश जारी कर दशकों की हिंसा को महिमामंडित करने का प्रयास – सुंदरराज पी.

Share


जगदलपुर। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में 21 मई को डीआरजी ओ जवानों ने 10 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली संगठन के सबसे सर्वाेच्च पद पर रहे महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू सहित 28 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था । इसके बाद दक्षिण बस्तर सब जोनल के प्रवक्ता और हार्डकोर नक्सली विकल्प ने 25 मई को एक प्रेस नोट जारी किया। जिसमें नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू का संगठन के नाम संदेश का जिक्र करते हुए बताया गया है कि अप्रैल और मई के पुलिस के बड़े अभियानों का अंदेशा हमें पहले से थी, लेकिन सुरक्षित जगह में जाने के लिए महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राज तैयार नहीं थे, उन्होनेे अपनी सुरक्षा को लेकर कहा था कि मेरे बारे में आप लोगों को चिंता नहीं करना, मै ज्यादा से ज्यादा और दो या तीन साल इस जिम्मेदारी को निभा सकता हू, युवा नेतृत्व के सुरक्षा पर ध्यान देना है।

हजारों निर्दोष की हत्या करवाने वाले बसव राजू का संदेश जारी कर दशकों की हिंसा को महिमामंडित करने का प्रयास - सुंदरराज पी.
नक्सली प्रवक्ता विकल्प द्वारा नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू के संगठन के नाम संदेश में उसकी मौत को शहीद के रूप में प्रस्तुत करने के प्रयास की कड़ी आलोचना करते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि यह दशकों की हिंसा को महिमामंडित करने वाला झूठा प्रचार है। नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजु कोई शहीद नहीं था, बल्कि वह आतंक और हिंसा के युग का मुख्य सूत्रधार था, जिसने हजारों निर्दोष आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों की हत्या करवाई, और सैकड़ों सुरक्षाबलों को आईईडी धमाकों और घात लगाकर किए गए हमलों में मौत के घाट उतारा । ऐसे व्यक्ति को जननायक के रूप में चित्रित करना न केवल भ्रामक है, बल्कि उन वीरों और नागरिकों का घोर अपमान है जिन्होंने बस्तर की शांति और समृद्धि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
उन्होने कहा कि नक्सली संगठन के महासचिव के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद अब पूरा नक्सल संगठन नेतृत्व विहीन हो गया है। नक्सली संगठन टुकड़ों में बिखर चुका है, यह प्रेस वक्तव्य नक्सली कैडरों के गिरते मनोबल को संबल देने की विफल कोशिश है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button