InternationalMiscellaneous

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच इसरो चेयरमैन का बड़ा बयान, जाने क्या कहा ?

Share

नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच इसरो के चेयरमैन ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल चेयरमैन वी नारायणन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक उद्देश्य से 10 सेटेलाइट चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। बता दें कि अगरतला में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU) के पांचवें दीक्षांत समारोह में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा, “अगर हम अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो हमें अपने उपग्रहों के माध्यम से सेवा करनी होगी। हमें अपने 7,000 किलोमीटर के समुद्री इलाकों की निगरानी करनी है। सैटेलाइट और ड्रोन तकनीक के बिना हम बहुत कुछ हासिल नहीं कर सकते।” 

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button