Chhattisgarh

नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस में अलायंस क्या यही है भारत जोड़ो: निर्वाणी

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिख अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के संयोजक डॉ सौरभ निर्वाणी ने पूछा है कि जम्मू कश्मीर की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत कर आती है तो वह जम्मू कश्मीर के पुराने स्टेटस धारा 370 की बहाली कराएगी और उसी फारूक अब्दुल्ला,और उमर अब्दुल्ला की पार्टी के साथ कांग्रेस ने साथ मे चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन बनाया है,छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि धारा 370 को राज्य में पुनः बहाल करने के मामले में क्या कांग्रेस की सहमति है?

डॉ सौरभ निर्वाणी ने कहा कि धारा 370 को समाप्त कर मोदी सरकार ने भारत को एक विधान और एक निशान दिया , कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंडता के माले में पिरोने का ऐतिहासिक काम किया है,जो अलगाववादी कश्मीर को भारत का हिस्सा न मान पाकिस्तान में मिलना चाहते थे उनके मंसूबो पर पानी फिर गया था,अब वही पाकिस्तान परस्त राजनीति करने वाले चाहते हैं कि धारा 370 फिर से कश्मीर में लागू हो और वो पाकिस्तानी सेना और आई एस आई के इशारों पर भारत की अखंडता को तोड़ने का काम करे,ऐसी पार्टी के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने गठबंधन किया है,जाहिर है कांग्रेस के मनसूबे भी नेशनल कांफ्रेंस से मिलते होंगे,
डॉ निर्वाणी ने अपने पत्र में पूछा कि क्या सत्ता पाने की लालसा में कांग्रेस देश के अलगाववादी विचारधाराओं से हाथ मिलाने के हद तक जा चुकी है?

कांग्रेस पार्टी को या तो जनता के सामने कहना चाहिए वह धारा 370 के पक्ष में है,राष्ट्रीय अखंडता के पक्ष में है या फिर नेशनल काफ्रेन्स के विचारधारा के अनुरूप चाहती है कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 की पुनः बहाली जायज है उसका समर्थन करती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button