ChhattisgarhMiscellaneous

क्या कबीरधाम की शिक्षा व्यवस्था को नहीं सम्भाल पा रहे नए जिला शिक्षा अधिकारी

Share

कवर्धा। कहते है जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने जिला शिक्षा अधिकारी का बहुत महत्व होता है, लेकिन जब शिक्षक ही डीईओ के निर्देश को नहीं मानते तो समझ जाइये की जिला शिक्षा अधिकारी, जिले की शिक्षा व्यवस्था नहीं सम्भाल पा रहे है।

जी हां जिले में आचार सहिंता के पहले ही नए जिला शिक्षा अधिकारी का आगमन हुआ है। इसके बाद सीधे परीक्षा और 1 अप्रैल से फिर स्कूलों का संचालन होना है। भरी गर्मी में डीईओ ने 10 बजे से स्कूल लगाने के निर्देश दे दिए, इससे पालक तो परेशान हो ही गए साथ मे शिक्षा भी आश्चर्य रह गए कि पहली बार अप्रैल में 10 बजे स्कूल लगाने के निर्देश दिए गए है। वही दूसरी तरफ कई स्कूल के प्राचार्य व प्रधानपाठक तो जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश को ही मानने से मना कर दिया और 1 अप्रैल यानी आज सुबह स्कूल लगाकर 12 वजे तक छुट्टी कर दी गई है। शिक्षा विभाग को अनुशासन और एक रूपता टाइम टेबल का पाठ पढ़ाने वालो में माना जाता है, लेकिन कबीरधाम में 1 अप्रैल को कही सुबह तो कभी 10 बजे से स्कूल खोले गए है। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू का कहना है कि आज स्कूल 10 बजे से लगाने निर्देश दिए गए थे, जो स्कूल सुबह खोल दिये है वो अपने मन से खोले है उनका जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button