Chhattisgarhsocial media
बसंत क्या वास्तव में संत ? सोशल मीडिया पर बढ़ता वाद -विवाद
संपादक राहुल चौबे की कलम से :
रायपुर। मंत्री और विधायक से ख़ुद को बड़ा बताने वाले कथाकथित बसंत अग्रवाल इन दिनों विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर जमकर उनके ख़िलाफ़ और पक्ष में कमेंट कर रहे है। लेकिन सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जब बसंत अग्रवाल ने अपने इस कथन के लिए माफ़ी माँग ली फिर बवाल क्यों ?
वहीं राजनैतिक लोगों की माने तो यह टिप्पणी पूर्व मंत्री और विधायक और एक और दिग्गज मंत्री पर माना जा रहा है । लेकिन सोशल मीडिया पर बसंत के ख़िलाफ़ भू माफिया और अन्य कई नामो से संबोधित किया जा रहा है ।
- बसंत ने दिया स्पष्टीकरण
- बसंत अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है कि उनका उद्देश्य किसी के खिलाफ अपमान या तंज करना नहीं था, बल्कि धर्म के महत्व को लेकर था।
- उन्होंने कहा है कि वे धर्म और समाज सेवा के कार्यों में पूरी तरह समर्पित हैं और उनकी नीयत हमेशा धर्म और समाज के लिए काम करने की रही है ।
इन सबके बीच, बसंत अग्रवाल की छवि को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग उन्हें सच्चा सनातनी मानते हैं, जबकि अन्य उनके खिलाफ लगे आरोपों को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
