EntertainmentNational

‘मकबूल’ के सेट पर इरफान खान का गुस्सा और फिर माफी का किस्सा

Share

दीपक डोबरियाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘मकबूल’ के सेट का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे इरफान खान का गुस्सा और उनकी अभिनय के प्रति गंभीरता ने सेट पर मौजूद सभी को चौंका दिया। यह किस्सा उस सीन की शूटिंग के दौरान का है, जिसमें पीयूष मिश्रा के किरदार की हत्या हो जाती है और उनका शव इरफान के घर लाया जाता है। इस सीन में ओम पुरी का एक संवाद था, जिसमें उन्हें ‘हवेली’ शब्द का उच्चारण करना था, लेकिन उनका पंजाबी लहजा सबको हंसाने लगा और सीन बार-बार वहीं रुक जाता था। विशाल भारद्वाज ने हल्के-फुल्के अंदाज में ओम पुरी को टोका भी, लेकिन इसके बावजूद वे जानबूझकर ‘हवेली’ को मजेदार अंदाज में बोलते रहे। नसीरुद्दीन शाह भी इसमें शामिल हो गए और पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठा। लेकिन इरफान खान, जो उस वक्त बेहद भावनात्मक स्थिति में अभिनय कर रहे थे, भीतर से परेशान हो रहे थे और एक टेक के दौरान उन्होंने गुस्से में गाली दे दी। हालांकि, उन्होंने तुरंत माफी मांग ली और कहा कि उन्हें लगा कि गाली देने से अभिनय में मदद मिलेगी। इसके बाद सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे और माहौल फिर से सामान्य हो गया। यह किस्सा न केवल इरफान खान की अभिनय के प्रति समर्पण को दर्शाता है, बल्कि सेट पर मौजूद दिग्गज कलाकारों के बीच के सौहार्दपूर्ण संबंधों को भी उजागर करता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button