Chhattisgarh

धान खरीदी केंद्र में 6 करोड़ की अनियमितता, 1 आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार

Share

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के धान खरीदी केंद्र कोनपारा में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान 6 करोड़ 55 लाख से अधिक की बड़ी अनियमितता सामने आई है। अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कुल 6 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने धान खरीदी उपकेंद्र के फड़ प्रभारी शिशुपाल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं। जांच में पता चला कि केंद्र ने 1,61,250 क्विंटल धान दिखाया था, लेकिन मिलों और संग्रहण केंद्रों को केवल 1,40,663.12 क्विंटल ही पहुंचा, जिससे 20,586.88 क्विंटल की कमी हुई। इस कमी और पैकिंग सामग्री की कीमत मिलाकर शासन को कुल 6 करोड़ 55 लाख 26 हजार 979 रुपए का नुकसान हुआ। पुलिस ने भुनेश्वर यादव, जयप्रकाश साहू, शिशुपाल यादव, जितेंद्र साय, अविनाश अवस्थी और चंद्र कुमार यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस की जांच लगातार चल रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button