युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी, कलेक्टर का निर्देश BEO को करे सस्पेंड

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के छुरा बीईओ को युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में गड़बड़ी करने के चलते निलंबित करने का प्रस्ताव जिले के कलेक्टर ने DPI को भेजा है। बीईओ पर अतिशेष शिक्षकों की सूची बनाने व विषयवार शिक्षकों के नाम में गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप है।
छुरा के BEO द्वारा अतिशेष शिक्षकों की सूची बनाने के साथ ही विषयवार शिक्षकों की गिनती करने और सूची बनाने में गंभीर लापरवाही बरती गई है। जिस स्कूल में वाणिज्य संकाय की पढ़ाई हो रही है, वहां विषय ना होने की जानकारी देते हुए वाणिज्य के शिक्षक को अतिशेष की सूची में डाल दिया और स्कूल से बाहर दूसरे स्कूल में पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया। आपत्ति के बाद जब जानकारी मंगाई गई तब बीईओ की गंभीर लापरवाही सामने आई।
बीईओ पर यह आरोप भी है कि कम दूरी के स्कूलों को अधिक दूरी में संचालित होने और दूर के स्कूलों को पास में संचालित होने की जानकारी देने पूरी प्रक्रिया को विवाद में डालने का काम किया है। प्राथमिक शाला टिकरापारा रानीपरतेवा तथा प्राथमिक शाला सतनामीपारा रानीपरतेवा का एक दूसरे में मर्जहोने के कारण कुंज दीवान, प्रधानपाठक एवं राधिका साहू, प्रधानपाठक के बीच कनिष्ठ अतिशेष की गणना की जानी थी। हेड मास्टर कुंज दीवान को कनिष्ठ बताते हुए नाम अतिशेष की सूची में रख दिया। कुंज दीवान ने जिला स्तरीय समिति के समक्ष आपत्ति पेश की। परीक्षण के दौरान दोनों प्रधान पाठकों की कार्यभार ग्रहण तिथि एक ही पाई गई। बीईओ ने सूची बनाते समय जन्मतिथि पर ध्यान नहीं दिया। इस चूक के चलते कुंज दीवान, वरिष्ठ होते हुए भी काउसिंलिंग में उपस्थित हुई। माध्यमिक शाला सांकरा, विकासखण्ड छुरा में 05 शिक्षक कार्यरत होते हुए भी सेटअप के अनुसार अतिशेष की सूची में नाम शामिल किया गया। जिला स्तरीय समिति के द्वारा परीक्षण के बाद संबंधित शाला के कनिष्ठ शिक्षक एलबी राजू लाल साहू को अतिशेष श्रेणी में गणना कर कांउसलिंग हेतु अलग से बुलाना पड़ा। BEO द्वारा हाई स्कूल सेम्हरा व हाई स्कूल घटकर्रा में अटैच अतिथि शिक्षकों की गणना उनके मूल संस्था में न करते हुए अध्यापन हेतु संलग्न संस्था में किया गया जिसके कारण व्याख्याता एल.बी. एकता साहू व्याख्याता (अंग्रेजी). हाई स्कूल सांकरा, मनीषा साहू, व्याख्याता (जीव विज्ञान), हाई स्कूल घटकर्रा, गुलशन बांधे, व्याख्याता (अंग्रेजी) हायर सेकेण्डरी विद्यालय पंक्तिया को अतिशेष की सूची में शामिल कर लिया गया। काउंसिलिग के दौरान संबंधित शिक्षकों ने समिति के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई। परीक्षण के बाद नियुक्ति आदेश निरस्त करना पड़ा।
हायर सेकेण्डरी विद्यालय पेंड्रा में वाणिज्य संकाय संचालित है। बीईओ ने वाणिज्य संकाय संचालित ना होने की जानकारी देते हुए कामर्स के टीचर को अतिशेष की सूची में शामिल कर दिया। इसके चलते कामर्स की टीचर मधु वर्मा अतिशेष शिक्षक की सूची में आ गई और काउंसलिंग के लिए पत्र भी जारी कर दिया। जिला स्तरीय समिति के सामने आपत्ति दर्ज कराने और समिति द्वारा परीक्षण कराए जाने पर गड़बड़ी सामने आई।
