बीजापुर जिले में उर्वरक वितरण में अनियमितताएँ

बीजापुर। कृषि विभाग बीजापुर की टीम ने बीते दिनों जिले के विभिन्न आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित (लैम्प्स) एवं निजी कृषि सेवा केंद्रों का निरीक्षण कर उर्वरक के भंडारण एवं वितरण की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान लैम्प्स प्रबंधकों एवं निजी विक्रेताओं द्वारा भंडारित व वितरित उर्वरकों के भौतिक स्टॉक का मिलान Pos मशीन में दर्ज आंकड़ों से किया गया। इस दौरान वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और अनुशासनात्मक ढंग से कार्य करने पर विशेष जोर दिया गया।जिले के गंगालूर लैम्प्स में (10.740 टन) इसी तरह आवापल्ली में (33.20 टन), इलमिड़ी (195.79 टन), चिलकापल्ली (66.30 टन) ), बासागुड़ा (107.735 टन) तथा बीजापुर स्थित धुरवा कृषि केंद्र (13.900 टन) एवं बालाजी कृषि केंद्र, आवापल्ली (1.05 टन) इस प्रकार जिले में कुल 428.715 टन उर्वरक वितरण की जांच में भौतिक स्टॉक व Pos मशीन प्रविष्टियों में असंगतियाँ पाई गईं।
निरीक्षण टीम ने लैम्प्स प्रबंधकों और निजी दुकान संचालकों को दो दिनों के भीतर वास्तविक भौतिक स्टॉक के अनुसार Pos मशीन में प्रविष्टि करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय सीमा में अनुपालन न होने पर संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस कारवाही में उप संचालक कृषि बीजापुर के निर्देश पर गठित इस टीम में सहायक संचालक कृषि, कृष्ण कुमार सिन्हा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, सी.पी. देवांगन एवं कृषि विकास अधिकारी, वी.एस. कुमार शामिल थे।
