ChhattisgarhRegion

रायपुर में 31 उचित मूल्य दुकानों में स्टॉक में पाई गई अनियमितता

Share


रायपुर। रायपुर जिले में 31 उचित मूल्य दुकानों में स्टॉक में अनियमितता पाई गई और राशन दुकानों में पाई गई स्टॉक की कमी के लिए संबंधित उचित मूल्य दुकान संचालनकर्ता एजेंसी जिम्मेदार है। 07 उचित मूल्य दुकानों से कम पाए गए स्टॉक की वसूली पूर्ण चुकी है, 02 दुकान संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। सत्तापक्ष के विधायक राजेश मूणत के द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने दिए।
मूणत ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि जिला रायपुर के सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों में माह जनवरी 20214 से अक्टूबर 2024 के बचत स्टॉक का सत्यापन कब-कब किया गया है? सत्यापन उपरांत कौन-कौन सी राशन सामग्री कितनी-कितनी मात्रा में कम पायी गयी? खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि जिला रायपुर के सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य दुकानों में मार्च, 2024 के बचत स्टॉक का सत्यापन 06 अप्रैल 2024 से 25 अप्रैल 2024 तक किया गया है। राशन दुकानों में पाई गई स्टॉक की कमी के लिए संबंधित उचित मूल्य दुकान संचालनकर्ता एजेंसी जिम्मेदार है। रायपुर जिले में 31 उचित मूल्य दुकानों में स्टॉक में अनियमितता पाई गई जिनके विरूद्ध नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय द्वारा कार्यवाही की गई है। वर्तमान में 07 उचित मूल्य दुकानों से कम पाए गए स्टॉक की वसूली पूर्ण चुकी है, 02 दुकान संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, तथा 22 उचित मूल्य दुकानों हो चु में आर.आर.सी. के तहत वसूली की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। किसी भी दुकान संचालक के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज नहीं कराया गया। शेष प्रश्नांश उपस्थित नहीं होता।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button