ChhattisgarhCrimeRegion

राजधानी में सरिया चोर ट्रक चालक गिरफ्तार

Share


रायपुर। महावीर कंपनी सिलतरा से 5 टन टीएमटी लोड वार्या रिनेवेवल कंपनी में खाली करना था लेकिन ट्रक चालक ने उसे खाली करने के बजाए अमानत में खयानत कर कर दिया। सिलतरा (थाना धरसींवा) पुलिस ने मांढर में छिपाकर रखने वाले ट्रक चालक शफीक खान को गिरफ्तार कर लिया।
बीरगांव उरला निवासी देवेन्द्र राय ने पुलिस सहायता केन्द्र सिलतरा (थाना धरसींवा) में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह ट्रान्सपोर्टिंग का काम करता है। उसका स्वयं का टाटा वाहन (1109) क्रमांक सीजी/17/के जे/6107 है, जो वार्या कंपनी धनेली रायपुर में चलती है। 10 दिसंबर को देवेन्द्र अपने ड्राईवर शफीक खान निवासी टिकरापारा को महावीर कंपनी सिलतरा से 5 टन टीएमटी लोड करके वार्या रिनेवेवल कंपनी में खाली करने कहा। इस पर शफीक खान वाहन में 5 टन टीएमटी सरिया लोड कर सरिया को कंपनी में ना ले जाकर बिना बताए कहीं अन्यत्र ले जाकर अमानत में खयानत किया। इस रिपोर्ट पर धरसींवा पुलिस धारा 316 (3) बीएनएस का अपराध दर्ज कर शफीक को तलाश रही थी। मुखबीर की सूचना पर आज उसे पकड़ा और पूछताछ में उसे ट्रक में भरे छड़ को मांढर के एक स्थान में छिपा कर रखना बताया। उसकी निशानदेही पर ट्रक क्रमांक सी जी/17/के जे/6107, उसमें भरे 5 टन टीएमटी सरिया किल कीमत 15,00,000 रूपये जप्त किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button