Chhattisgarh
आईपीएल 2026: रायपुर में RCB का संभावित नया होम ग्राउंड

छत्तीसगढ़ के लिए आईपीएल 2026 बड़ी सौगात लेकर आ सकता है। रायपुर में आईपीएल के 2 से 5 मुकाबले आयोजित करने की तैयारी चल रही है। क्रिकेट फैन्स के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) रायपुर को अपना नया होम ग्राउंड बना सकती है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निदेशक विजय शाह ने बताया कि टीम पिछले मैचों के दौरान स्टेडियम और दर्शकों के उत्साह से प्रभावित हुई है, और होम ग्राउंड बनाने की दिशा में सकारात्मक हैं, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। रायपुर स्टेडियम में आईपीएल मैचों की पूरी तैयारी की जा रही है, जिसमें स्टेडियम का अपग्रेडेशन, सिक्योरिटी सिस्टम और टिकटिंग व्यवस्था शामिल है। इसके लिए अनुभवी आर्किटेक्ट्स से सलाह ली जा रही है और काम जल्द शुरू हो जाएगा।







