Sports

IPL 2024 : फाइनल में SRH, खिताबी जीत के लिए केकेआर से होगी भिड़ंत

Share

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया है. हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए थे. जवाब में पावरप्ले में राजस्थान ने एक विकेट पर 51 रन बना लिए थे, लेकिन फिर टीम लड़खड़ा गई. इस तरह राजस्थान की टीम 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए शाहबाज अहमद ने 3 और अभिषेक शर्मा ने दो विकेट झटके. अब कोलकाता और हैदराबाद के बीच 26 मई को इसी मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर सात विकेट पर 134 रन है. राजस्थान को अब जीत के लिए 6 गेंद में 42 रन चाहिए. ध्रुव जुरेल 29 गेंद में 51 रन पर हैं, लेकिन अब राजस्थान के हाथ से मैच निकल गया है.

18वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने 124 के कुल स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया है. रोवमैन पॉवेल 12 गेंद में सिर्फ छह रन बना सके. ध्रुव जुरेल अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं. कोई भी उनका साथ नहीं दे रहा है.

17 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 6 विकेट पर 123 रन है. राजस्थान को अब 18 गेंद में जीत के लिए 53 रन बनाने हैं. ध्रुव जुरेल 22 गेंद में 41 रन पर हैं. वह 4 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. रोवमैन पॉवेल 10 गेंद में छह रन पर हैं.

16वें ओवर में अभिषेक शर्मा पर भी ध्रुव जुरेल ने दो चौके जड़े. 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 113 रन है. राजस्थान को अब 24 गेंद में जीत के लिए 63 रन बनाने हैं. ध्रुव जुरेल 18 गेंद में 33 रन पर हैं. वह 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.

फाइनल में KKR से होगा सामना
कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंद कर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई थी. चूंकि SRH प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी, इसलिए उसे फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिला. अब दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर खिताबी भिड़ंत में जगह बना ली है. हैदराबाद और कोलकाता के बीच फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button