ChhattisgarhRegion

छग में रहने वाले 2000 पाकिस्तानियों की जांच शुरु

Share


रायपुर। केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान से भारत आए लोगों को 48 घंटे के भीतर देश छोडऩे का निर्देश दिया है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ में रहने वाले 2000 पकिस्तानियों की तलाशी शुरु हो गई है जिसमें 1800 सिर्फ रायपुर में रहते है। एमएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि रायपुर में रहने वाले पाकिस्तानियों की जांच की जा रही है. उनके दस्तावेजों की जांच के साथ थाने में सत्यापन किया जाएगा।
पाकिस्तान से रायपुर आने वाले 95 फीसदी लोग सिंधी समाज के हैं और बाकी मुस्लिम समाज से है। पुलिस जांच कर रही है कि 2000 लोग छत्तीसगढ़ में किस वीजा के तहत आए हैं क्योकि पुलिस सार्क वीजा वालों की तलाश कर रही है। केंद्र सरकार ने अभी केवल सार्क वीजा में आए लोगों को ही देश छोडऩे का निर्देश दिया है, क्योंकि सार्क वीजा 24 श्रेणी के लोगों को तत्काल दिया जाता है।
पुलिस अफसरों ने बताया कि छत्तीसगढ़ आए ज्यादातर पाकिस्तानी विजिटर वीजा पर आए हैं, इसके अलावा बिजनेस, मेडिकल, धार्मिक और सार्क वीजा में आते हैं। सार्क वीजा पर आने वाले बहुत कम है। छत्तीसगढ़ में लोग परिवार से मिलने या इलाज के लिए आते हैं, केंद्र सरकार के निर्देश के बाद अनुमति लेकर आए पाकिस्तानियों की निगरानी शुरू हो गई, उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
पाकिस्तान से आए कई लोगों ने सड्डू, महावीरनगर, बोरियाकला और माना रोड पर घर बना लिया है, अब ये लोग भारत की नागरिकता भी लेते जा रहे हैं, हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें नागरिकता नहीं मिली है। ऐसे लोगों की अब पहचान की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button