Madhya Pradesh
एजुकेशनल सोसायटी की जमीन पर हॉस्पिटल संचालन की जांच

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एजुकेशनल सोसायटी के नाम पर आवंटित जमीन पर हॉस्पिटल संचालित किए जाने का मामला सामने आया है। खुलासा होने के बाद हॉस्पिटल भवन की जांच के लिए आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि राजीव जैन के हॉस्पिटल के खिलाफ इस संबंध में EOW में शिकायत की गई थी, जिसके आधार पर टीमें हॉस्पिटल की बिल्डिंग, निर्माण क्षेत्र, नक्शे और संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। एजुकेशनल सोसायटी की जमीन के कथित व्यावसायिक उपयोग को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जा सकती है।







