National

मुकेश सहनी के पिता की हत्या की जांच तेज, जांच के लिए SIT गठित

Share

बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या से हड़कंप मच गया है. जीतन सहनी की जिस तरह हत्या की गई है, वो दिल-दहलाने वाली है. हमलावरों ने उनके शरीर पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया है. वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दिया गया है.

बता दें कि जीतन सहनी का शव मंगलवार सुबह क्षत-विक्षत हालत में दरभंगा के सुपौल बाजार अंतर्गत अफजला पंचायत स्थित उनके घर में मिला है. इस घटना पर बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “यह अत्यंत दुखद घटना है. सरकार इसे गंभीरता से ले रही है. प्रशासन, पुलिस अधिकारियों को निर्देश है कि अपराधी किसी भी हाल में बचने नहीं चाहिए. मुकेश सहनी प्रदेश के मंत्री रहे हैं और एक पार्टी के संस्थापक हैं, इस लिहाज से यह मामला काफी गंभीर है. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.”

उधर, आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, “मुकेश सहनी के पिता की हत्या नृशंस है. बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. राज्य में एक नासमझ सरकार है. राज्य के हर कोने में गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है. क्या यह ‘जंगल राज’ है या ‘जल्लाद राज’. राज्य के लोग डरे हुए हैं, जब भी वे बाहर जाते हैं तो उन्हें हमेशा चिंता रहती है. हर दिन किसी का बेटा, पत्नी या पति मारा जा रहा है. राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button