Chhattisgarh
सामाजिक बहिष्कार और धमकियों के आरोप में जांच एएसपी को सौंपा गया

गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के खारवा (भाखरपुरा) गांव में सामाजिक बहिष्कार के मामले की दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं। पीड़िता रमिलाकुमारी का आरोप है कि समाज के पंचों ने उसके रिश्ते से इनकार करने पर हुक्का-पानी बंद कर दिया और 30 लाख रुपए का जुर्माना देने का दबाव बनाया। इस कारण उसकी पढ़ाई छूट गई और पिता का रोजगार प्रभावित हुआ। आरोपियों में कुल 19 लोगों के नाम शामिल हैं। इस मामले की जांच अब एएसपी नितेश आर्य को सौंपी गई है और सभी साक्ष्यों व सबूतों के आधार पर निष्पक्ष जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।







