Chhattisgarh

अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर रुस्तम सारंग ने खेल से लिया संन्यास

Share

छत्तीसगढ़ खेल विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर और डीएसपी रुस्तम सारंग ने खेल जगत से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर खेल प्रशिक्षण और सभी खेल गतिविधियों से अलग होने का ऐलान किया है। उनके पोस्ट से साफ झलकता है कि वे उपेक्षा से आहत होकर यह फैसला लेने को मजबूर हुए हैं। रुस्तम सारंग ने अपने पोस्ट में लिखा कि आज से वह खेल प्रशिक्षण और खेल की सभी गतिविधियों से सन्यास ले रहे हैं और भविष्य में किसी प्रकार के खेल प्रशिक्षण या गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उनके 24 वर्षों के खेल अनुभव की अब राज्य या समाज को जरूरत नहीं है, इसलिए यह फैसला लिया गया। रुस्तम सारंग को छत्तीसगढ़ के सर्वोच्च खेल अलंकरण से सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें 2006-07 का शहीद कौशल यादव खेल पुरस्कार, 2007-08 का शहीद राजीव पाण्डेय खेल पुरस्कार और 2009-10 का गुंडाधुर सम्मान शामिल हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button