ChhattisgarhRegion

श्रीमद्भागवत कथा के लिए रायपुर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय कथावाचक रमेश भाई ओझा

Share


रायपुर। जैनम मानस भवन में गुरुवार 2 जनवरी से प्रारंभ हो रही श्रीमद्भागवत कथा के लिए अंतरराष्ट्रीय कथावाचक श्री रमेश भाई ओझा (पूज्य भाईश्री) बुधवार देर शाम पोरबंदर (गुजरात) से चार्टर प्लेन द्वारा रायपुर पहुंचे। विमानतल पर मिरानी ग्रुप व गुजराती समाज के सदस्यों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। सफेद परिधान में उपस्थित पंडितों ने शंख बजाकर अगवानी की।
कुछ लोगों द्वारा नव वर्ष की बधाई देने पर महराजश्री ने उपस्थितजनों के बीच अपने चिर-परिचित अंदाज में मुस्कुराते हुए कहा कि हमारा नववर्ष तो चैत्र माह में प्रारंभ होता है। हम सत्संग के माध्यम से व्यक्ति समाज और राष्ट्र कल्याण व उन्नति का मार्ग श्रीमद्भागवत रुपी सूर्य के आलोक में प्रशस्त करेंगे। इस प्रांत की प्रजा की खुशहाली के लिए प्रभु की कथा करेंगे। जैनम मानस भवन में कल से प्रारंभ हो रही कथा के लिए प्रात:11 बजे भव्य शोभायात्रा निकलेगी और शाम 4 बजे से कथा की शुरुआत होगी।
मिरानी ग्रुप द्वारा आयोजित पूज्य भाईश्री रमेशभाई ओझा के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का निमंत्रण मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री निवास में जाकर देते हुए उन्हें आमंत्रित किया गया,मुख्यमंत्री ने आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव मिरानी ग्रुप से किशन भाई मिरानी, हितेश भाई रायचूरा, प्रकाश भाई पारपानी, ललित भाई जोबनपुत्रा, जितेंद्र भाई गंडेचा, मनीष भाई पारेख, पंकज भाई वडेरा प्रकाश पुजारा उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button