“रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का नया रूप और टेस्ट मैच की तैयारी”
रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। राजधानी रायपुर अब जल्द ही टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अपनी दस्तक दे सकता है। राज्य सरकार ने नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को 30 साल की लंबी लीज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) को सौंप दिया है। साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस फैसले ने रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का भविष्य तय कर दिया है।
वनडे और टी-20 मैचों की सफल मेजबानी के बाद अब रायपुर का यह स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हो रहा है। इस मैदान पर भारत बनाम दक्षिण अफ्रिका का वनडे मुकाबला खेला जाएगा। 30 साल की लीज मिलने के बाद CSCS ने स्टेडियम के कायाकल्प का पूरा खाका तैयार कर लिया है। संघ अब सिर्फ मैदान की देखरेख नहीं करेगा बल्कि स्टेडियम में बड़े बदलावों की तैयारी भी करेगा।
CSCS के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि स्टेडियम को मॉर्डन सुविधाओं के साथ तैयार किया जाएगा। प्रैक्टिस विकेट्स, स्विमिंग पूल और जिम जैसी आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा जाएगा ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तैयारियां पूरी हो सकें। डिप्टी सीएम और खेल मंत्री अरुण साव ने कहा कि लीज देने से छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे और राज्य में लगातार बड़े मैच आयोजित होंगे।





