International

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार का गठन, मोहम्मद यूनुस ने ली चीफ की शपथ

Share

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ( ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ले ली है। यूनुस (84) को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति भवन ‘बंगभवन’ में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ दिलाई।

राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा वर्ष 2006 में नोबेल पुरस्कार पाने वाले यूनुस को मंगलवार को संसद भंग किए जाने के बाद अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था।

इससे पहले आरक्षण प्रणाली के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर चली गई थीं।

पीएम मोदी ने यूनुस को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद यूनुस के अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने के बाद बधाई दी है। उन्होंने बांग्लादेश में जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद जताई है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत शांति, सुरक्षा और विकास के लिए दोनों देशों के लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button