Chhattisgarh
6.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अंतरराज्यीय बस स्टैंड खोला गया

बिलासपुर। लोगों के लिए खुशखबरी है दरअसल बस्तर संभाग के कोंडागांव में 6.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अंतरराज्यीय बस स्टैंड को आखिरकार जनता के लिए खोल दिया गया है। लंबे समय से बदहाल और असामाजिक तत्वों का अड्डा बने इस परिसर को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के सख्त रुख के बाद शासन ने सुधार कार्य पूरे कर इसे चालू किया गुरुवार को चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बी.डी. गुरु की डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई में सरकार ने बताया कि बस स्टैंड की स्थिति अब पूरी तरह बदल चुकी है। पहले इस बस स्टैंड का निर्माण तो पूरा हो गया था, लेकिन बसों का संचालन नहीं हो रहा था। परिसर में असामाजिक तत्वों का कब्जा था और सभी दुकानें बंद पड़ी थीं, जिससे व्यापार शुरू नहीं हो पा रहा था।
