ChhattisgarhCrime
बीमा सखी हुई उठाईगिरी की शिकार
कोरबा। तुलसीनगर निवासी हेमा साहू बीते दिनों ठगी की शिकार हो गई। हेमा साहू बीमा सखी के रूप में कार्यरत हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच ट्रांसपोर्ट नगर में अपने खाते से 40 हजार रुपये निकालने पहुंचीं थीं। उन्होंने पैसे पर्स में रखे और पासबुक में एंट्री कराने लगीं। इसी दौरान एक सलवार-सूट पहनी अज्ञात महिला उनके पीछे खड़ी हो गई। कुछ ही समय बाद जब पीड़िता ने पर्स देखा तो उसमें रखे 40 हजार रुपये गायब थे।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल पहुंची और जांच शुरू की। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इसमें दो संदिग्ध महिलाएं दिखाई दीं। फुटेज में दिख रहा है कि जब पीड़िता पासबुक में एंट्री के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं, तभी एक महिला उनके पीछे खड़ी हो गई। उसने चोरी कर दोनों महिलाये बैंक से बाहर निकलकर रफूचक्कर हो गईं।
