Chhattisgarh

ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान की जानकारी कृषि बीमा कंपनी को देने के निर्देश

Share

बेमेतरा : जिले में लगातार दो दिनों के बारिश के चलते जितने भी उद्यानिकी किसानों के फसलों के नुकसान हुआ है, वे अपने नुकसान की जानकारी भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के निर्धारित टोल फ्री नम्बर 1800-419-0344 में फोन करके दे सकते है।

इसमें किसान का नाम, फसल का नाम, जिले एवं ग्राम का नाम, खसरा नंबर एवं रकबा आदि बताकर किसान सूचना दर्ज कराए जा सकते है। उद्यान विभाग के सहायक संचालक हितेन्द्र कुमार मेश्राम से मिली जानकारी अनुसार योजनांतर्गत एङऑन कवर अंतर्गत ओलावृष्टि एवं चक्रवाती हवाएँ जोखिम को स्थानीय आपदा के रूप में सम्मिलित किया गया है।

स्थानीय आपदा की स्थिति में कृषक घटना के 72 घंटे के भीतर इसकी सूचना सीधे एग्रीकल्चर इन्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर पर या लिखित रूप में बीमा कंपनी, संबंधित बैंक, स्थानीय उद्यानिकी विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को बीमित फसल के ब्यौरे, क्षति की मात्रा तथा क्षति का कारण सहित सूचित करें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button