नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन के तहत जनपद, बैंक, अस्पताल,तहसीलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के निर्देश

00 संभागायुक्त कावरे ने ली कलेक्टर्स की कॉन्फ्रेंस
रायपुर। संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने बुधवार को संभागीय कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों और जमीनी स्तर की समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए, ताकि पेयजल की कमी से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
संभागायुक्त श्री कावरे ने कहा कि कलेक्टर्स केन्द्र और राज्य शासन की योजनाओं के नोडल अधिकारी होते हैं, इन सभी योजनाओं का जनता को लाभ दें। उन्होंने कहा कि आम जनता को हमेशा मिलें और उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता से सुने और हरसंभव निराकरण करने का प्रयास करें। श्री कावरे ने कहा कि एसडीएम / तहसीलदार भी समय तय कर जनता से मिलना सुनिश्चित करें। सभी नगरीय निकायों में बारिश के पहले नालों की साफ-सफाई कराएं, स्ट्रीट लाइट आदि की मरम्मत कराई जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी की समस्या देखते हुए टैंकर तथा अन्य साधन की व्यवस्था करें। श्री कावरे ने कहा कि सड़कों में आवारा मवेशियों को हटाए जाने के लिए कार्ययोजना बना कर कार्य करें। ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले डीजे इत्यादि पर कड़ी कार्रवाई करें।
संभागायुक्त श्री कावरे ने राजस्व न्यायालय के मामलों में पारदर्शिता और सुगमता के लिए अभिनव कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही, राजस्व मामलों में मोबाइल नंबर दर्ज कर पक्षकारों को एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया। यह सुशासन में तकनीकी एकीकरण और पहुंच को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
