ChhattisgarhRegion

महाप्रबंधक द्वारा पेंड्रारोड स्टेशन व पेंड्रारोड-बिलासपुर रेलखंड का निरीक्षण

Share


बिलासपुर। तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पेंड्रारोड स्टेशन एवं पेंड्रारोड-बिलासपुर रेलखंड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पेंड्रारोड स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का संक्षिप्त अवलोकन किया। इस दौरान उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण कर संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात महाप्रबंधक ने पेंड्रारोड-बिलासपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल परिचालन, ट्रैक, सिग्नलिंग, ओएचई तथा संरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान संरक्षा मानकों के कड़ाई से अनुपालन एवं निर्बाध रेल परिचालन सुनिश्चित करने पर विशेष बल देते हुए महाप्रबंधक ने रेल यात्रियों को संरक्षित, सुचारु एवं समयबद्ध रेल सेवाएं प्रदान करने पर जोर दिया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर श्री राजमल खोइवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास एवं संरक्षा उन्नयन के माध्यम से यात्रियों को बेहतर एवं विश्वसनीय रेल सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button