जब्बार नाला सफाई का निरीक्षण, निकासी के लिए पुलिया चौडी करने आवश्यक निर्देश

रायपुर। निगम आयुक्त विश्वदीप ने रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद देवदत्त द्विवेदी सहित जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेश नामदेव की उपस्थिति में वार्ड क्षेत्र में जब्बार नाला की बारिश पूर्व सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर इसे लेकर वार्ड पार्षद से स्थल पर चर्चा की । आयुक्त ने जोन कमिश्नर को जब्बार नाला क्षेत्र में सकरी पुलिया को व्यवहारिक आवश्यकता के अनुरूप चौड़ा करने एवं गंदे पानी की व्यवस्थित निकासी करवाने का कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। आयुक्त ने जब्बार नाला की तले तक लद्दी निकालकर मानसून की बारिश के पूर्व सुव्यवस्थित तरीके से सफाई करवाने के निर्देश जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।
आयुक्त विश्वदीप ने वार्ड 10 क्षेत्र में पार्षद श्री देवदत्त द्विवेदी सहित वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर जलभराव क्षेत्र में शीघ्र स्थल सर्वे करवाकर व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार नालियों का निर्माण करवाये जाने जोन से प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय को स्थल पर कार्य समीक्षा के दौरान दिये।
