ChhattisgarhCrime
गले में सब्बल मारकर मासूम की हत्या

कवर्धा। एक नाबालिग छात्रा की खून से सनी लाश उसके घर से मिली है।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। यह घटना पांडातराई थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरवार गांव की है। मृतका की पहचान 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा विधय्यानी के रूप में हुई है। घटना के समय उसके परिजन खेत में रोपा लगाने गए थे। इस दौरान बच्ची घर में अकेली थी। इसी दौरान किसी अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर लोहे की सब्बल से हमला कर छात्रा की हत्या कर दी। जब परिजन खेत से लौटे, तो उन्होंने बच्ची की खून से लथपथ लाश देखी। छात्रा के गले में सब्बल से वार किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र छवाई और एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल खुद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
